10 July 2024
Credit: Instagram
मुनव्वर फारुकी लाइफ में सैटल हो गए हैं. दूसरी शादी के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन पत्नी और दोनों बच्चों संग काफी खुश हैं.
मुनव्वर और महजबीन अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोटेक्ट करके चलते हैं. सोशल मीडिया पर साथ में कम फोटोज शेयर करते हैं.
लेकिन अब महजबीन ने मुनव्वर के बेटे और अपनी बेटी के साथ फैमिली फोटो शेयर की है. उन्होंने बच्चों को अपनी लाइफलाइन बताया है.
तस्वीर में वो बेटा और बेटी पर प्यार लुटा रही हैं. दोनों बच्चों को किस करती हुई दिख रही हैं.
महजबीन की ये तस्वीरें फैमिली बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान की हैं. फोटोज में पति मुनव्वर कहीं नजर नहीं आते हैं.
मुनव्वर और महजबीन ने शादी का 1 महीना पूरा होने पर दुबई में रोमांटिक डिनर एंजॉय किया था. कपल प्यार में डूबा दिखा.
मुनव्वर और महजबीन की शादी की भनक किसी को कानों कान नहीं लगी थी. दोनों ने इंटीमेट वेडिंग कर सबको चौंकाया.
बेटे के खातिर मुनव्वर शादी करने की काफी समय से प्लानिंग कर रहे थे. दूसरी शादी के बाद वो दो बच्चों के पापा बन गए हैं.