बेगम को खोने से डरते हैं मुनव्वर, किस डर से किया था गुपचुप निकाह? बोले- मौत से ज्यादा...

20 MARCH

Credit: Instagram

मुनव्वर फारुकी हाल ही में सना खान के पॉडकास्ट में गेस्ट बने थे. यहां स्टैंडअप कॉमेडियन ने पर्सनल लाइफ पर बात की.

मुनव्वर ने क्यों की इंटीमेट वेडिंग?

मुनव्वर ने बताया क्यों उन्होंने सीक्रेट वेडिंग की थी. उनका कहना है वो मौत से ज्यादा शायद नजर से डरते हैं.

उन्होंने कहा- मैंने शादी की लेकिन इसे इंटीमेट रखा. अब मैं काफी डरा हुआ हूं. हम दोनों को किसी की नजर लग गई तो?

''मुझे डर लगता है नजर से. उतना शायद मौत से भी नहीं लगता. इसलिए मैं चीजों को लोगों की नजरों से दूर रखना पसंद करता हूं.''

मुनव्वर की बेगम महजबीन कोटवाला पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. उनकी शादी 26 मई 2024 को हुई थी.

मुनव्वर और महजबीन दोनों की ये दूसरी शादी है. पहली शादी से उनके 1-1 बच्चा है. महजबीन को पाकर कॉमेडियन खुश हैं.

मुनव्वर ने दहेज प्रथा की निंदा की. शादी में जरूरत से ज्यादा खर्चा करने के भी वो खिलाफ हैं. वो कहते हैं- दहेज मत दो.

मुनव्वर ने सना खान के पॉडकास्ट में बताया कि वो दूसरों की मदद करने में यकीन रखते हैं. उन्होंने कहा- अगर कोई आपके पास आता है तो उसे खाली हाथ मत जाने दो.

''अल्लाह ने उसे भेजा है तो उसकी मदद करो. ये सब जो कमाया है यही रहने वाला है. अफसोस रह जाता है. कहीं मौका मिले तो हाथ को देने वाला रखो.''