जेब में थे 800 रुपये, बेटे की बीमारी का खर्च था महंगा, मुन्नवर बोले- सुन्न पड़ गया था

10 DEC

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी की जिंदगी वैसे तो खुली किताब रही है. लेकिन अपने एक इमोशनल फेज को उन्होंने सबसे छिपाकर रखा.

मुनव्वर का दर्द

एक पॉडकास्ट में कॉमेडियन ने बताया जब उनका बेटा मिखेल डेढ़ साल का था उसे रेयर बीमारी हुई थी. इसका नाम Kawasaki है.

तब उनके पास ट्रीटमेंट के लिए पैसे नहीं थे. जेब में 700 रुपये थे, लेकिन बेटे के लिए जो तीन इंजेक्शन उन्हें खरीदने थे, उनकी कीमत 75 हजार रुपये थी.

मुनव्वर के मुताबिक, बेटे को जो बीमारी हुई थी उसमें खून की नली सूजती है. हार्ट डैमेज होने के रिस्क होते हैं. पूरी सिचुएशन को जानकर वो बेटे के लिए डर गए थे.

कॉमेडियन बोले- वो जब डेढ़ साल का था तो बीमार पड़ा. 2-3 दिन तक ठीक नहीं हुआ. अस्पताल गए तो पता चला Kawasaki बीमारी है.

तीन इंजेक्शन खरीदने थे. इनमें 1 की कीमत 25 हजार थी. 75 हजार मुझे चाहिए थे लेकिन वॉलेट में बस 700-800 रुपये पड़े थे. मुझे लोगों से पैसा उधार मांगना पड़ा था.                                                                                                                             

पैसे लेने मैं सेंट्रल मुंबई आया फिर 3 घंटे में लौटा. उस दिन के बाद मैंने फैसला किया कभी जिंदगी में फाइनेंशियली कमजोर नहीं पड़ूंगा.  

मैंने डॉक्टर को मुस्कुराते हुए देखा और भरोसा दिलाया था कि मैं पैसे लेकर आऊंगा, लेकिन जैसे बाहर निकला 40 मिनट तक फ्रीज हो गया. कुछ सोच नहीं पा रहा था.

पर्सनल फ्रंट पर मिखेल मुनव्वर की पहली पत्नी से हुआ बेटा है. बिग बॉस 17 से निकलने के बाद कॉमेडियन ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से शादी की.