निकाह से पहले अस्पताल में एडमिट थे मुनव्वर, दूसरी शादी पर बोले- कभी नहीं सोचा था...

16 MARCH

Credit: Instagram

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से 26 मई 2024 को शादी की थी.

मुनव्वर ने की पत्नी की तारीफ

महजबीन और मुनव्वर की ये दूसरी शादी है. दोनों के पहली शादी के 1-1 बच्चा है. कॉमेडियन का कहना है उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है.

सना खान के व्लॉग में मुनव्वर ने पहली बार शादी पर बात की. बताया महजबीन जैसी लाइफ पार्टनर पाकर वो कितना खुश हैं.

मुनव्वर ने कहा- इस बार के रमजान अलग हैं. घर पर माहौल अलग है. पिछली बार मैं थका हुआ था. भगवान से सैटल होने की दुआ कर रहा था.

आखिर में किस्मत ने मुझे वो दिया जिसकी तलाश थी. मैं लकी हूं. कभी नहीं सोचा था महजबीन जैसी पार्टनर मिलेगी. मेरा परिवार कंप्लीट हो गया है.

मुनव्वर ने बताया कि शादी से 1 हफ्ते पहले वो अस्पताल में एडमिट थे. वहां वो 2 दिन तक रहे. उन्होंने डॉक्टर्स से जल्दी डिस्चार्ज करने को कहा था.

उन्हें बाहर का कुछ भी खाने से मना किया गया था. उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह मानी और अस्पताल से निकलकर शादी की तैयारियों में लगे.

सना-अनस को इस शादी की जानकारी थी. सना ने बताया शुरुआत में वो श्योर नहीं थे ये शादी होगी भी या नहीं.