जिस मंच पर उड़ी धज्जियां-Ex ने किया बदनाम, उस शो में फिर दिखेंगे मुनव्वर!

12 SEPT

Credit: Instagram

अक्टूबर में सलमान खान का लोकप्रिय शो बिग बॉस 18 शुरू होने जा रहा है. एक्टर ने शो का पहला प्रोमो भी शूट कर लिया है.

BB18 में दिखेंगे मुनव्वर?

इस बार की थीम पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर बताई गई है. इसका मतलब शो में पुराने खिलाड़ी भी नजर आएंगे.

खबरें हैं सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 18 में नजर आएंगे. लेकिन वो शो के कंटेस्टेंट नहीं होंगे.

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में पिछले सीजन्स के पॉपुलर कंटेस्टेंट दिखेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मुनव्वर गैंग/टीम लीडर होंगे.

वो सीजन 18 के कुछ कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करते हुए भी नजर आ सकते हैं. इस अपडेट को लेकर अभी कॉमेडियन या मेकर्स ने कोई कंफर्मेशन नहीं दी है.

लेकिन फैंस मुनव्वर को फिर से सलमान खान के शो में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.  बीते सीजन वो अपनी गर्लफ्रेंड्स की वजह से सुर्खियों में रहे थे.

एक्स आएशा खान ने शो में आकर मुनव्वर के धोखे की पोल खोली थी. उनके डबल डेटिंग की बात सामने आई थी.

नेशनल टीवी पर स्टार कॉमेडियन की पर्सनल लाइफ की मानो धज्जियां उड़ गई थी. इतना सब होने के बाद वो शो जीते.

अब फिर से सलमान के शो में आने को मुनव्वर तैयार हैं. बिग बॉस में पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल हुए मुनव्वर अब शादीशुदा हैं.