जिसने की दीपिका-अनुष्का के रिश्ते की भविष्यवाणी, अब बिग बॉस ओटीटी में आईं नजर

20 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

21 जून से बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत हो चुकी है. इस शो में जानी-मानी टैरो कार्ड रीडर मुनीशा खतवानी की एंट्री हो चुकी है.

मुनीशा खतवानी ले रहीं हिस्सा

43 साल की मुनीशा खतवानी ने टीवी के कई शोज में काम किया है. इसमें 'जस्ट मोहब्बत' और 'वैदेही' शामिल है. उन्होंने 'सर्वाइवर इंडिया' नाम के शो को भी किया था.

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मुनीशा काफी फेमस है. टीवी के सितारों से उनकी अच्छी दोस्ती है. एक्ट्रेस तनाज और कश्मीरा शाह के साथ उन्हें पार्टी करते देखा जाता है.

मुनीशा खतवानी ही वो शख्सियत हैं, जिन्होंने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिश्ते की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने अनुष्का शर्मा के पार्टनर की भी भविष्यवाणी की थी.

दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा जैसी टॉप एक्ट्रेसेज के बारे में जो भी भविष्यवाणी मुनीशा खतवानी ने की थी, वो आगे चलकर सच साबित हुई.

मुनीशा खतवानी ने 25 मार्च 2022 को बिजनेसमैन समीर ठाकुर से शादी की थी. मुंबई के बांद्रा में मुनीशा का ऑफिस है. वो मैचमेकिंग से लेकर जन्म पत्री रीडिंग तक सब करती हैं. 

अब मुनीशा खतवानी, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आने वाली है. देखना होगा कि वो शो पर क्या कमाल करती हैं.