17 की उम्र में किया पहला शो, ऑडिशन देकर मिला 'तारक मेहता' में काम, बबीता जी बोलीं... 

6 Jan

Credit: Munmun Dutta

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता निभा रही हैं. कई सालों से ये इस शो का हिस्सा हैं.

मुनमुन ने कही ये बात

हाल ही में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान, मुनमुन के घर पहुंचीं. फराह ने उनसे बंगाली डिश बनानी सीखी. इस दौरान एक्ट्रेस से उन्होंने शुरुआती दिनों को लेकर सवाल किया.

मुनमुन से पूछा कि आखिर उन्हें तारक मेहता शो कैसे मिला था. इसका जवाब देते हुए मुनमुन ने कहा- मैंने इस शो के लिए ऑडिशन्स दिए थे. 

"ऑडिशन देने के बाद ही मुझे इस शो में काम मिला था. जब मैं कॉलेज में थी तो मैंने एक शो किया था. तब मैं केवल 17 साल की थी."

"उस समय मैंने 'हम सब बाराती' शो किया था. वो मेरा पहली बार एक्टिंग फील्ड में एक्स्पीरियंस था जो मैंने लिया था. मुझे जब पता ही नहीं था कि एक्टिंग करनी कैसे होती है."

"शाहरुख खान सर के अंदर तारक मेहता शो को लेकर एक अलग जगह है. वो हम सभी की इज्जत करते हैं. वो मेरे बचपन के क्रश भी रह चुके हैं."

"लोगों का कहना होता है कि आपको अपने क्रश से नहीं मिलना चाहिए, लेकिन शाहरुख सर से मिलने के बाद तो मैं उनसे और ज्यादा प्यार करने लगी."