सालों बाद भी नहीं लौटीं दयाबेन, बबीजा जी बोलीं- आज भी उनकी बातें करते हैं हम

2 अगस्त 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आज भी दर्शकों का फेवरेट है. लेकिन फैंस मानते हैं कि एक्ट्रेस दिशा वकानी के जाने के बाद से इसमें वो बात नहीं रही, जो एक टाइम पर  हुआ करती थी.

मुनमुन ने कही ये बात

शो में दिशा वकानी, दयाबेन का रोल निभाती थीं, जो जेठालाल की वाइफ हैं. बबीता जी के प्यार में पड़े जेठालाल की दया संग नोकझोंक फैंस की फेवरेट थी.

अब दिशा वकानी के 'तारक मेहता' शो को छोड़ने के बारे में बबीता जी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने पहली बार बात की है.

मुनमुन दत्ता ने कहा कि वो आज भी दिशा को मिस करती हैं. ई टाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस बोलीं, 'हम हमेशा उनको याद रखते हैं कि जो हमें छोड़ गए हैं. यहां तक कि उन्हें भी जो शो छोड़ गए.'

'मैं दिशा को बहुत याद करती हूं. जब भी हम मजाक करते हैं, कहते हैं, 'याद है जब दिशा ने ये किया था, वो किया था?' हमारी साथ में बहुत सारी अच्छी यादें हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब दिशा को अनजाने नंबरों से कॉल आए थे तो वो अपनी आवाज बदलकर उनसे बात करती थीं.' शो पर बबीता जी और दयाबेन के बीच होने वाली मस्ती आज भी दर्शक मिस करते हैं.

दिशा वकानी ने 2017 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से मटर्निटी लीव ली थी. इसके बाद वो शो पर कभी लौटकर नहीं आईं. आज भी उनका इंतजार फैंस कर रहे हैं.