25 Oct 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
हम लोग अक्सर टीवी या फिल्मों में देखा करते हैं कि जब भी एक सांप या सपेरा आता है, तो उसके आते ही एक अजीब सी धुन बजने लगती है.
और ये अभी से नहीं, बल्कि जब से फिल्मों के बनने की शुरुआत हुई है, तभी से ये धुन सुनने को मिल रही है. लेकिन आखिर ये धुन बनी कैसे? कौन था इस धुन के पीछे?
सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें संगीतकार रवि उनकी एक फिल्म 'नागिन' से जुड़ा किस्सी सुना रहे थे.
Credit: @lalbatr/instagram
साल 1954 में आई फिल्म 'नागिन' में संगीतकार हेमंत कुमार और रवि ने ही पूरी फिल्म के गानों की धुन बनाई थी. उन्होंने इसपर काम साल 1951 से शुरू किया था.
Credit: @lalbatr/instagram
फिल्म में एक गाना था 'मेरा दिल ये पुकारे'. गाना पूरा रिकॉर्ड हुआ. लेकिन संगीतकार को फिल्म में सांप के लिए कोई धुन नहीं मिल रही थी.
रवि बताते हैं कि उन्होंने इसी गाने से फिल्म में सांप के लिए धुन निकाली. उन्होंने जितना आसानी से इस धुन को बनाने की प्रक्रिया को बताया, वो उतना आसान नहीं लग रहा था.
उनका ये अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट किए. एक ने लिखा, 'इतना कैजुअल होकर कीबोर्ड कोई नहीं बजा सकता.' तो वहीं दूसरे ने कहा, 'ये ओरिजनल हैं उनके हाथ तो देखो.'
बात करें संगीतकार रवि की, तो उन्होंने 50 से 80 के दशक के बीच कई फिल्मों में गाने बनाए हैं और उनके गानों की धुन आज भी लोगों को काफी पसंद आती है.