7 DEC 2024
Credit: Instagram
'ना उम्र की सीमा हो' फेम टीवी एक्ट्रेस रचना मिस्त्री इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस का अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अमित मदान के साथ रोका हो गया है.
एक्ट्रेस ने रोका सेरेमनी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है.
रोका सेरेमनी की तस्वीरों में रचना लैवेंडर कलर के सूट में नजर आ रही हैं, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ है. उन्होंने सूट संग झुमकियां भी पहनीं.
लाइट ग्लोइंग मेकअप और हाफ टाई हेयर में रचना काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी भी लगाई.
रोका सेरेमनी की तस्वीरों में रचना अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक होती नजर आईं. होने वाले दूल्हा-दुल्हन एक दूजे की बांहों में डूब दिखे.
रचना और अमित की जोड़ी फैंस को काफी अच्छी लग रही हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में कपल पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि रचना के होने वाले दू्ल्हे राजा अमित एक बिजनेसमैन हैं. दोनों करीब 3 साल से एक दूसरे संग रिश्ते में हैं. वक्त के साथ उनका रिश्ता काफी गहरा हुआ है.
रोका सेरेमनी के बाद फैंस को अब रचना और अमित मदान की शादी का इंतजार है. देखते हैं दोनों कब पति-पत्नी बनते हैं.