21 SEPT
Credit: Social Media
टीवी का सबसे बड़ा शो 'नागिन' अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है. शो को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर अपना सुपरनेचुरल शो 'नागिन 7' जनवरी 2025 में लॉन्च कर सकती हैं. कहा जा रहा है कि इस बार प्रियंका चाहर चौधरी नागिन के रोल में दिखाई दे सकती हैं.
शो शुरू होने में तो अभी टाइम है, लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि किस सीजन में किस एक्ट्रेस ने नागिन बनकर हलचल मचाई थी.
एकता कपूर ने नागिन सीरियल 2015 में लॉन्च किया था. शो के सबसे पहले सीजन में मौनी रॉय नागिन बनी थीं. उनके किरदार का नाम शिवन्या था.
नागिन के रोल में मौनी को खूब प्यार मिला था. ऐसे में मौनी सीजन 2 में भी अपनी ही बेटी के रोल में नजर आई थीं. टीवी के बाद मौनी रॉय अब फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिव हैं.
अदा खान ने नागिन 1 और 2 में शेषा का रोल प्ले किया था. नागिन के अवतार में एक्ट्रेस को देख लोग उनपर फिदा हो गए थे. अदा पिछले साल 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' में दिखी थीं.
करिश्मा तन्ना ने नागिन 3 में रुही का रोल प्ले किया था. करिश्मा एक बोल्ड और सुपर ग्लैमरस नागिन थीं. करिश्मा तन्ना हाल ही में 'कॉल में बे' में दिखी थीं. सीरीज में उनका कैमियो था.
अनीता हसनंदानी ने नागिन 3 में विशाखा का किरदार निभाया था. नागिन के रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया था. अनीता इन दिनों टीवी शो 'सुमन इंदौरी' में नजर आ रही हैं. उन्होंने सालों बाद कमबैक किया है.
नागिन 4 में निया शर्मा ब्रिंदा के किरदार में दिखाई दी थीं. निया अब तक की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस नागिन मानी जाती हैं. इन दिनों निया लाफ्टर शेफ शो में नजर आ रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी नागिन बनकर कहर ढा चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस कैंसर का इलाज करा रही हैं.
सुरभि चंदना भी टीवी की सबसे पॉपुलर नागिन में से एक हैं. सुरभि बानी के किरदार में दिखी थीं.
तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में नजर आई थीं. तेजस्वी को भी नागिन के रोल में फैंस ने भर-भरकर प्यार दिया. शो के बाद एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो में नजर आईं.