9 Aug 2024
Credit: Instagram
'नागिन' फेम मौनी रॉय अपनी अदाकारी से टेलीविजन और बॉलीवुड में खास पहचान बना चुकी हैं.
9 अगस्त को मौनी की बातें इसलिए हो रही हैं, क्योंकि आज के दिन वो अपने हसबैंड सूरज नांबियार का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
मौनी ने सूरज के लिए एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की है, जिसमें पति-पत्नी की जिंदगी के यादगार लम्हे दिख रहे हैं.
इन तस्वीरों में कपल को रोमांटिक होते भी देखा जा सकता है. एक्ट्रेस हसबैंड की गोद में बैठकर उन्हें Kiss करती नजर आ रही हैं.
हसबैंड को बर्थडे विश करते हुए वो लिखती हैं- डियर हसबैंड, आपने मेरे लिए फैंटेसी बनाई है. ना सिर्फ उन पन्नों पर जिन्हें मैं पढ़ना पसंद करती हूं.
'बल्कि रियल लाइफ में भी आपने मुझे परियों सी लाइफ दी है. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं. मुझे आपका बर्ताव और परफेक्शन का तरीका बहुत पसंद है.'
'मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन वही था, जब मैं आपसे मिली. हैप्पी बर्थडे.' लाइफ पार्टनर के लिए मौनी की ये पोस्ट फैन्स का ध्यान खींच रही है.
मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की तो वो लेटेस्ट रिलीज वेब सीरीज शोटाइम में इमरान हाशमी के साथ नजर आईं.