26 AUG
Credit: Instagram
मौनी रॉय टीवी और फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं. लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा था.
मौनी को स्टीरियोटाइप होने की वजह से काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया.
मौनी बोलीं- मैं तो हमेशा ही स्टीरियोटाइप हुई हूं. जब मैंने शुरू किया था तो मुझे गर्ल नेक्स्ट डोर कहा जाता था. ये बस ऐसे ही पार्ट्स कर सकती है.
फिर मैंने अपना पहला डांसिंग रिएलिटी शो किया- जरा नचके दिखा. उसमें मैंने थोड़े ग्लैमरस डांस परफॉर्म किए.
तो कहा गया कि नहीं ये नहीं लगती गर्ल-नेक्स्ट-डोर टाइप, इसे सिर्फ ग्लैमरस रोल्स दो. उन दिनों मैं सिर्फ डांस ही करने लगी थी.
मैं स्टेज शोज करती थी, अवॉर्ड फंक्शन में डांस करती थी. फिर मुझे महादेव शो में सति का किरदार मिला.
उसे देखकर मुझे फिर स्टीरियोटाइप किया गया कि ये तो बहुत इंडियन लगती हैं. इसे भारतीय रोल्स दो. ये तो मेरे साथ बहुत हुआ है.
फिर धीरे धीरे नागिन सीरियल मिला. सोशल मीडिया बूम करने लगा तो लोगों ने मेरी रियल पर्सनैलिटी देखी. ये सबके साथ ही होता है शायद.
मौनी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी से करियर की शुरुआत की थी. वो ब्रह्मास्त्र फिल्म और शोटाइम जैसे सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.