15 Jun 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस खुशी दुबे 'नागिन', 'कैसा ये प्यार है', 'बा बहू और बेबी', 'कसम से' और 'अटूट रिश्ते की डोर' जैसे शोज के लिए जानी जाती हैं.
खुशी टीवी पर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. रियल लाइफ में भी वो अदाओं और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं.
इन दिनों एक्ट्रेस के रिलेशनशिप पर भी काफी बातें हो रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि खुशी 'आशिकाना' को-एक्टर जैन खान को डेट कर रही हैं.
वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस ने जैन के साथ ढेर सारी पिक्चर्स भी शेयर की थी, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री साफ दिखाई दी.
वहीं अब खुशी ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लगभग कंफर्म किया है. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो अपने को-एक्टर जैन संग रिलेशनशिप में हैं?
इस पर उन्होंने कहा- हमारा रिश्ता बहुत करीबी है. मैं इतना कहूंगा कि वो मेरे लिए परिवार की तरह है. आशिकाना की वजह से हम एक-दूसरे के साथ काफी सहज हो गए हैं.
'वो मेरे सबसे करीबी लोगों में से एक है.' खुशी ने ना तो रिलेशनशिप पर मुहर लगाई और ना ही इससे इनकार किया. पर हां इतना जरूर पता चल गया कि दोनों बॉन्ड काफी गहरा है.
'आशिकाना' शो में खुशी और जैन की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. फैन्स इन्हें रियल लाइफ में भी साथ देखना चाहते हैं. देखते हैं कि आगे इनका रिश्ता कहां तक पहुंचता है.