'पवित्र रिश्ता' एक्टर ने दी गुडन्यूज, शादी के 5 साल बाद बनेगा पिता, घर गूंजेगी किलकारी

9 SEPT

Credit: Instagram

'पवित्र रिश्ता' शो फेम टीवी एक्टर पुरु छिब्बर के घर किलकारी गूंजने वाली है. उन्होंने गुड न्यूज दी है.

पिता बनने वाले हैं पुरु 

पुरु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जहां वो पत्नी रोशनी के साथ न्यूज पेपर पढ़ते दिखे. 

ये न्यूज पेपर जरा खास है, क्योंकि इसके जरिए ही पुरू ने अपने फैंस को बताया है कि वो पापा बनने वाले हैं.

पुरु की पत्नी रोशनी प्रेग्नेंट हैं.  पेपर पर लिखा है कि उनके घर नया मेहमान आने वाला है. स्वागत है छोटा बेबी. 

पुरु ने साथ ही ये भी बता दिया कि पत्नी की जल्द ही डिलीवरी भी होने वाली है. क्योंकि डिलीवरी डेट 2024 की ही है. 

पुरु और रोशनी का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, सभी इस न्यू एडिशन के लिए एक्साइटेड हैं और बधाई दे रहे हैं.

पुरु और रोशनी की शादी 5 साल पहले 2019 में एक इंटीमेंट सेरेमनी में हुई थी. एक्टर की पत्नी प्रोफेशनल फोटोग्राफर और वेब डिजाइनर हैं. 

बता दें, पुरु एक्ट्रेस विभा छिब्बर के बेटे हैं, जो कि 'मेहंदी वाला घर', 'वूज योर गाएनैक' समेत कई बड़े शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.