इस PAK एक्टर को बताया सलमान से बड़ा, एक्ट्रेस पर भड़कीं आवाम- दिमाग कहां है?

6 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. भाईजान की फैन फॉलोइंग भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी खूब है.

सलमान के फैंस हुए नाराज

अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें उन्हें पाकिस्तानी एक्टर शुजा असद के बारे में बात करते देखा जा सकता है.

वीडियो में नादिया कह रही हैं कि शुजा असद के बारे में कहा जाता है कि वो यंग सलमान खान जैसे दिखते हैं. लेकिन उनका मानना है कि शुजा, सलमान से बेहतर एक्टर हैं.

नादिया खान ने कहा, 'यंग सलमान खान की तरह शुजा लगता है. और वाकई लगता भी है. सलमान खान बहुत बड़े स्टार हैं लेकिन शुजा, सलमान खान से बेहतर एक्टर है. कर दो वायरल. स्टार वो है.'

'लेकिन जो एक्टिंग है न, एक्टिंग जो शुजा की है वो सलमान खान से बहुत आगे की है. और नेचुरल एक्टर है, बहुत कमाल. उसकी आवाज का कंट्रोल, हंसना, आंखों को किस तरह कैसे यूज करना है, बॉडी लैंग्वेज... उफ्फ तो उससे शुजा जो हैं आगे निकल गए हैं, बहुत ज्यादा.'

नादिया खान की ये बात पाकिस्तानी फैंस को बुरी लग गई है. ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. फैंस अपने फेवरेट सलमान खान के बारे में कुछ भी बुरा सुनने को तैयार नहीं हैं.

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'नादिया दिमाग से आउट है.' दूसरे ने लिखा, 'इस औरत को नशा कुछ ज्यादा नहीं असर कर गया?' एक और ने लिखा, 'कहां सलमान और कहां ये, ज्यादा नहीं बोल दिया?'

बता दें कि 35 साल के शुजा असद पाकिस्तानी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. उनके लुक्स की तुलना यंग सलमान खान से होती है. उनके शो 'खाई' और 'तन मन नीलो नील' काफी पॉपुलर हैं.