कंगाल हुआ सिंगर, पाई-पाई को तरसा, बाइक बेचकर किया गुजारा, बोला- मैंने जिंदगी में...

10 July 2024

Credit: Social Media

'बिग बॉस ओटीटी 3' में रैपर नावेद शेख उर्फ नैजी भी अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि, उनका गेम काफी वीक है. 

नैजी ने बयां किया दर्द

Credit: Credit name

नैजी की असल जिंदगी की बात करें तो रैपिंग वर्ल्ड में उनका बड़ा नाम है. लेकिन लाइफ में उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया है. 

Credit: Credit name

बिग बॉस में 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका से बात करते हुए नैजी ने बताया- मैं इससे बुरी सिचुएशन में रहा हूं.

Credit: Credit name

मैंने इससे बुरा वक्त काटा है. मेरे लिए तो ये सब एकदम हलवा है. इधर तो मैं हील हो रहा हूं.

Credit: Credit name

इसके बाद सना सुल्तान संग बात करते हुए नैजी ने बताया कि एक समय पर वो पाई-पाई को तरस रहे थे. 

Credit: Credit name

उन्हें सर्वाइव करने के लिए अपना सामान तक बेचना पड़ा था. गाने बनाने के लिए उन्होंने अपनी बाइक बेची थी. 

Credit: Credit name

काम के लिए मीटिंग्स पर जाने के लिए भी नैजी के पास पैसे नहीं होते थे, तब वो लोकल ट्रेन में ट्रैवल करते थे. 

Credit: Credit name

एक समय पर फिर नैजी ने हार मान ली थी. उन्हें लगा था कि सब खत्म हो गया. उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि उनकी ईद भी खराब होने वाली है. 

Credit: Credit name

लेकिन फिर उस साल रमजान के महीने में उन्हें अचानक वो सारी पेमेंट्स मिल गई थीं, जो 4-5 सालों से अटकी हुई थीं. 

Credit: Credit name

नैजी की दर्दभरी दास्तां सुनने के बाद सना सुल्तान खान भी इमोशनल हो गईं. 

Credit: Credit name