मुनव्वर ने लिया नेजी से पंगा, पैसों की किल्लत का उड़ाया मजाक, रैपर बोले- बुरा लगा

3 Aug 2024

Credit: Social Media

'बिग बॉस ओटीटी 3' की विजेता भले ही सना मकबूल क्यों न बनी हों, लेकिन रैपर नेजी ने दर्शकों का दिल जीता है. अपनी पर्सनैलिटी से सबको इम्प्रेस किया है. 

मुनव्वर से खफा नेजी

नेजी, शो के पहले रनरअप रहे. उन्हें हफ्ते की फीस के अलावा तो कुछ नहीं मिला, लेकिन दर्शकों का प्यार जरूर मिला है. शो जब अपने फिनाले के करीब था तो बिग बॉस के घर के अंदर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी आए थे.

मुनव्वर ने नेजी की आर्थिक तंगी का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि नेजी बिग बॉस घर में राशन तुम्हारी ही वजह से कम भेज रहे हैं. 

नेजी को मुनव्वर का ये रोस्ट अच्छा नहीं लगा था. उस समय भी रैपर ने सना मकबूल के सामने अपनी राय रखते हुए कहा ता कि उन्हें बुरा लग रहा है कि मुनव्वर अपना बंदा है, लेकिन उसने इस तरह मजाक उड़ाया.

अब शो खत्म हो चुका है. लेकिन लगता है कि मुनव्वर का ये रोस्ट नेजी के दिल में घर कर गया है. नेजी ने एक इंटरव्यू में इस कॉमेंट पर रिएक्ट किया.

नेजी ने कहा- किसी की आर्थिक तंगी का इस तरह मजाक उड़ाना अच्छा नहीं. मुझे उस समय भी बुरा लगा था और अभी भी बुरा ही लग रहा है. 

"मुझे बहुत अजीब लगा, क्योंकि मुनव्वर मेरी दोस्त है. हम दोनों ही एक ही जगह से आते हैं, लेकिन उसको सब चीजें पता हैं. तब भी उसने इस तरह कहा. गलत कहा."