सना के प्यार में नेजी? सवाल पर आगबबूला हुए रैपर, सरेआम दे डाली धमकी, Video

28 July 2024

Credit: Social Media

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में 28 जुलाई को मीडिया बीबी हाउस के अंदर आने वाली है. सभी कंटेस्टेंट्स से वो कुछ टेढ़े-जवाब करती नजर आएगी.

गुस्से में आए नेजी

सोशल मीडिया पर जियो सिनेमा कुछ प्रोमोज शेयर कर रही है, जिसमें रैपर नेजी एक जर्नलिस्ट को धमकी देते नजर आ रहे हैं. वो भी बिना किसी डर के. 

जर्नलिस्ट ने सना मकबूल संग नेजी की नजदीकी पर सवाल खड़े किए. जिसे सुनने के बाद नेजी ने कहा कि इतना फ्री होने की जरूरत नहीं है. 

जर्नलिस्ट ने पूछा- सना के साथ आपके प्यार का कितना इन्वॉल्वमेंट है? रैपर ने तुनकते हुए जवाब देते हुए कहा- कुछ भी क्या बोल रहा है.  

"ज्यादा फ्री मत हो समझा न." इसपर जर्नलिस्ट कहते हैं कि आप मुझे ऐसे धमकी नहीं दे सकते हैं. रैपर गुस्से में आगबबूला होते हुए कहते हैं- तू क्या बकवास बोल रहा है मेरे को.

सना मकबूल, इसपर नेजी को चुप होने के लिए कहती हैं, लेकिन वो उनकी एक नहीं सुनते. अपनी बात को पूरा बोलते हैं. जर्नलिस्ट और नेजी के बीच काफी गरमा-गरमी होती नजर आती है. 

देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अनिल कपूर का नेजी और जर्नलिस्ट की इस बातचीत पर क्या टेक रहता है. शो सिर्फ एक हफ्ते का बचा है. आने वाले वीकेंड में हमारे सामने विजेता होगा.