नागार्जुन ने नई बहू शोभ‍िता के संभाले बाल, फैन्स हुए नाराज, बोले- ससुर जी थोड़ा तो...

6 दिसंबर  2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की पहली झलक फैंस को मिल गई है. दोनों ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में ब्याह किया था. इसके बाद 6 दिसंबर को श्रीशैलम मंदिर में देखा गया. 

चैतन्य-शोभिता पहुंचे मंदिर

चैतन्य और शोभिता की नई शादीशुदा जोड़ी आंध्रप्रदेश के हैदराबाद स्थित श्रीशैलम मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहुंची थीं. यहां उनके साथ सुपरस्टार नागार्जुन भी थे.

मंदिर में दर्शन के लिए जाते हुए कपल का वीडियो सामने आया है. इसमें चैतन्य ने ऑफ व्हाइट वेष्टि और कुर्ता पहना है. तो वहीं शोभिता येलो साड़ी पहने हैं.

भगवान का आशीर्वाद लेने से पहले चैतन्य, शोभिता और नागार्जुन को एक पुजारी के पास देखा जा सकता है. पुजारी एक्टर को तिलक लगाते हैं. इसके बाद शोभिता को खुद से अपने माथे पर तिलक लगाने के लिए बोलते हैं.

इस दौरान नागार्जुन, बहू शोभिता के बाल संवारने लगते हैं. ये चीज सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रही है. ऐसे में उन्होंने नागार्जुन को ट्रोल कर दिया है.

यूजर्स का कहना है कि नागार्जुन 'फालतू में बहू शोभिता को चिपक रहे हैं'. तो वहीं कुछ का कहना है कि एक्टर 'चोचले' कर रहे हैं. वहीं कुछ अन्य ने तो उन्हें बेशर्म ही बता दिया है.

वीडियो सोर्स: इंस्टेंट बॉलीवुड

4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी हुई थी. इसके बाद नागार्जुन ने खुशी-खुशी बहू का परिवार में स्वागत किया था.