29 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है. 29 नवंबर की सुबह कपल की हल्दी सेरेमनी हुई.
हल्दी सेरेमनी से नागा चैतन्य और शोभिता की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस को दो अलग-अलग लुक्स में देखा जा सकता है.
शोभिता ने अलड़ सेरेमनी के लिए येलो रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने ऑरेंज दुपट्टा लिया था. मिनीमल गोल्ड ज्वेलरी के साथ शोभिता का लुक काफी प्यारा लग रहा था.
वहीं दूसरे लुक में एक्ट्रेस को सुर्ख लाल रंग की साड़ी और मैचिंग लॉन्ग स्लीव ब्लाउज पहने देखा जा सकता है. उन्होंने हाथ में सोने के कंगन, गले में हार और माथे पर मांग टीका भी पहना है.
तस्वीरों में शोभिता धुलिपाला के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. एक्ट्रेस नागा चैतन्य संग अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं.
होने वाले दूल्हे नागा चैतन्य की बात करें तो उन्हें व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने हैंडसम लुक में देखा जा सकता है. एक्टर ने बताया था कि वो शादी से पहले काफी नर्वस हैं.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद में होनी है. बताया जा रहा है कि ये सेरेमनी 8 घंटों तक चलेगी. शादी में दोनों के परिवार संग करीबी शामिल होंगे.