समांथा को धोखा देकर EX हसबैंड नागा चैतन्य ने रचाई दूसरी शादी? एक्ट्रेस बोलीं- काश मैं...

27 DEC 2024

Credit: Instagram

एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से तलाक के बाद समांथा रुथ प्रभु लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. वो अपनी हेल्थ और करियर पर फोकस कर रही हैं.

समांथा ने किसकी तरफ किया इशारा?

वहीं, दूसरी ओर तलाक के बाद नागा चैतन्य ने भी एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी करके अपना घर बसा लिया है.

हालांकि, अब तक किसी को समांथा और नागा चैतन्य की तलाक का कारण पता नहीं है.

वहीं, कुछ समय पहले अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' के एक प्रमोशनल इवेंट में समांथा ने कुछ ऐसा कहा था, जिसके बाद लोग ये कयास लगाने लगे कि शायद नागा ने एक्ट्रेस को चीट किया है. 

दरअसल, इवेंट में होस्ट ने समांथा से पूछा था कि क्या कभी उन्होंने रियल लाइफ में जासूस बनने के बारे में सोचा है या फिर किसी की जासूसी की है?

इसपर समांथा ने कहा था कि उन्होंने फिल्म में ही जासूस का रोल प्ले किया है. असल जिंदगी में उनमें जासूस बनने की क्वालिटी नहीं है.

लेकिन फिर पास्ट एक्सपीरियंस को याद करते  हुए समांथा ने कहा था कि उन्हें रियल लाइफ में भी जासूस बन जाना चाहिए था. 

समांथा का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. समांथा की इस स्टेटमेंट को लोग एक्स हसबैंड नागा संग उनके तलाक के कारण से जोड़ रहे हैं.  फैंस का मानना है कि समांथा ने इनडायरेक्टली नागा संग अपने रिश्ते पर इशारा किया है. 

वीडियो पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नागा ने समांथा को चीट किया है और ये अब सबको पता है. हालांकि, दोनों के तलाक का सच क्या है? ये तो वही बता सकते हैं. 

समांथा और नागा चैतन्य की बात करें तो दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई थी. लेकिन फिर 2021 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.