8 Aug 2024
Credit: Social Media
साउथ स्टार नागा चैतन्या दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला संग सगाई कर ली है.
सोशल मीडिया पर कपल की सगाई की फोटोज वायरल हो रही हैं. इसी के साथ उनके सीक्रेट अफेयर की पुष्टि भी हो गई है.
समांथा रुथ प्रभु से तलाक के 3 बाद नागा ने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है. पिता नागार्जुन ने शोभिता का परिवार में वेलकम किया है.
इस बीच अटकलें हैं नागा ने शोभिता संग सगाई करने से पहले एक्स वाइफ समांथा संग इंस्टा पर मौजूद फोटोज को डिलीट किया है.
लेकिन इन खबरों में सच्चाई नहीं है. नागा की इंस्टा प्रोफाइल पर समांथा संग एक फोटो मौजूद है. ये फिल्म Majili का पोस्टर है.
पोस्टर में दोनों रोमांटिक पोज देते हुए दिख रहे हैं. 2018 की इस फोटो को तलाक के 3 साल बाद भी नागा ने डिलीट नहीं किया है.
एक्टर की इंस्टा फीड पर बेहद कम पोस्ट्स हैं. उन सभी में Majili का पोस्टर होना बताता है ये मूवी उनके लिए कितनी स्पेशल थी.
वहीं समांथा की बात करें तो उनके लिए नागा से अलग होना काफी स्ट्रगलिंग रहा था. उन्होंने एक्स हसबैंड संग कई फोटोज डिलीट/आर्काइव की हुई हैं.
लेकिन कुछ तस्वीरें नागा संग अभी भी समांथा की फीड पर देखी जा सकती हैं. एक्टर के पिता नागार्जुन संग भी एक्ट्रेस की तस्वीर मौजूद है.
समांथा-नागा जब अलग हुए थे फैंस का दिल टूटा था. अक्तूबर 2017 में उन्होंने शादी की थी. 2021 को उन्होंने अलग होने की अनाउंसमेंट की.