दूसरी शादी कर रहे नागा चैतन्य, भुलाईं एक्स वाइफ समांथा की यादें, फिर भी रह गई ये फोटो

4 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग शादी रचा ली है. इस शादी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.

चैतन्य रचा रहे शादी

ये चैतन्य की दूसरी शादी है. शोभिता से पहले साल 2017 में चैतन्य ने एक्ट्रेस समांथा प्रभु से ब्याह किया था. दोनों 2021 में एक दूसरे से अलग हो गए थे.

चैतन्य की दूसरी शादी के मौके पर फैंस को समांथा की याद भी आ रही है. ऐसे में यूजर्स दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट को देख रहे हैं.

एक चीज जिसपर लोगों का ध्यान जा रहा है, वो ये है कि चैतन्य ने समांथा संग अपनी शादी समेत अन्य सभी फोटोज सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं. हालांकि फिर भी एक फोटो रह गई है.

ये फोटो दिसंबर 2018 की है. चैतन्य ने समांथा संग फिल्म 'मजिली' में काम किया था. अप्रैल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में दोनों को रोमांस करते देखा गया था.

तस्वीर में चैतन्य और समांथा एक दूसरे के माथे से अपना माथे टिकाए, आंखों को बंद करे खड़े हैं. एक्टर ने समांथा के चेहरे को पकड़ा हुआ है, तो वहीं एक्ट्रेस ने चैतन्य की शर्ट पकड़ी हुई है.

फैंस इस फोटो को देखकर इमोशनल हो रहे हैं. तो वहीं यूजर्स का कहना है कि फिल्म का पोस्टर होने की वजह से चैतन्य ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट नहीं किया है.

नागा चैतन्य और समांथा ने फिल्म 'मजिली' के अलावा 'मनम', 'ये माया चेसावे' और 'ऑटोनगर सूर्या' में साथ काम किया था. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस की फेवरेट हुआ करती थी.