दूसरी शादी कर रहा एक्टर, खुशी से फूला नहीं समा रहा, बोला- बहुत लैविश...

2 Dec 2024

Credit: Naga Chaitanya

4 दिसंबर का दिन साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य के लिए बहुत बड़ा होने वाला है. एक्टर, शोभिता धुलिपाला संग सात फेरे लेने वाले हैं.

शादी के लिए एक्साइटेड हैं नागा

इसके लिए नागा काफी एक्साइटेड हैं. जूम संग बातचीत में नागा ने बताया कि शादी Annapurna Studios में होने वाली है. परिवार के लिए ये वेन्यू काफी खास और सेंटिमेंटल है. 

"बहुत जरूरी है कि यहां शादी के सारे अरेंजमेंट्स ठीक तरह से हों. दरअसल, ये मेरे दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर राव ने बनवाया था."

"शादी यहां होगी तो ये हम सभी के लिए बहुत मेमोरेबल होगा. सच कहूं तो मेरे अंदर काफी एक्साइटमेंट है, लेकिन मैं थोड़ा नर्वस भी हो रहा हूं."

"शादी काफी लंबी चलने वाली है. लैविश भी होगी. 8 घंटे शादी की रस्में चलेंगीं. सारी चीजें फॉलो होंगी. काफी इंटीमेट शादी होने वाली है."

"शादी में केवल करीबी लोग ही मौजूद रहेंगे. कोई भी ज्यादा गेस्ट नहीं होंगे. परिवार के सभी लोग शामिल रहेंगे. ये काफी क्लोज फैमिली सेरेमनी होगी."

बता दें कि नागा चैतन्य, शोभिता से दूसरी शादी कर रहे हैं. इससे पहले एक्टर, समांथा रुथ प्रभु संग थे, लेकिन 4 साल बाद तलाक ले लिया.