एक-दूजे के प्यार में डूबे शोभिता-नागा, झूले पर बैठकर किया रोमांस, PHOTOS

9 Aug 2024

Credit: Instagram

8 अगस्त 2024 की तारीख शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की जिंदगी की यादगार तारीख बन गई है. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने गुपचुप सगाई कर ली है.

शोभिता ने नागा पर लुटाया प्यार 

सगाई के एक दिन बाद शोभिता ने खास पल की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. इंगेजमेंट पर शोभिता और नागा झूले पर बैठकर रोमांटिक होते दिखे. 

दोनों के चेहरे की खुशी बता रही है कि इस लम्हे का उन्हें बेसब्री से इंतजार था.

शोभित ने इंगेजमेंट पिक्चर्स शेयर करते हुए एक प्यार सा कैप्शन भी लिखा है. वो लिखती हैं- मेरी मां आपकी क्या लगी? मेरे पिता का आपसे से क्या रिश्ता है?

'और मैं-आप एक-दूसरे से कैसे मिले? पर हमारे दिल में प्यार है. ये लाल धरती और बारिश की तरह है, जो बिछड़ने के बाद भी मिल गए.'

नागा के लिए शोभिता का ये कैप्शन बता रहा है कि दोनों के दिलों में एक-दूसरे लिए कितना प्यार है. फैन्स और सेलेब्स कपल को नई लाइफ की बधाई दे रहे हैं. 

शोभिता से पहले नागा चैतन्य की शादी साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से हुई थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया.