करोड़पति एक्टर कर रहा दूसरी शादी, होने वाली वाइफ संग प्लान किए बच्चे, बोला- 4 तो...

16 Nov 2024

Credit: Naga Chaitanya

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्या जल्द ही शोभिता धुलिपाला संग शादी के बंधन में बंधेंगे. दिसंबर में दोनों सार फेरे लेकर जन्मों-जन्मों की कसमें खाएंगे. 

दूसरी शादी कर रहे नागा चैतन्या

नागा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले नागा, एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ शादीशुदा थे. लेकिन दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी इशूज के चलते शादी के 4 साल बाद तलाक हो गया. 

शोभिता को कुछ साल डेट करने के बाद नागा ने अपनी जिंदगी में अहम कदम उठाया. नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बताया था कि नागा और शोभिता की सगाई हो चुकी है. 

हाल ही में नागा, राणा दग्गुबती संग एक इंटरव्यू में नजर आए, जहां एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ, शोभिता संग शादी और बेबीज को लेकर प्लानिंग पर बात की. 

राणा ने नागा से पूछा कि आप अपनी फैमिली को कैसा देखना चाहते हो? आप फैमिली को लेकर क्या इमैजिन करते हो? इसका नागा ने दो टूक जवाब दिया.

नागा ने कहा- खुश, मैरिड और कुछ बच्चे भी मैं अपनी फैमिली में देखना चाहता हूं. इसपर राणा ने पूछा कि वेंकी अंकल (वेंकाटेश दग्गुबती) की तरह 2 या 4 बच्चे?

राणा के इस सवाल पर नागा मुस्कुराते रहे. फैन्स नागा और शोभिता को साथ देख काफी खुश हो रहे हैं. इंतजार कर रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधें.