4 DEC 2024
Credit: Instagram
वो दिन आ गया, जिसका हर किसी को इंतजार था. फेमस साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला आज हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं.
नागा और शोभिता हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक तरीके से शादी रचाएंगे. दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से होगी.
मगर नागा चैतन्य की शादी से पहले उनकी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की लेटेस्ट क्रिप्टिक पोस्ट फैंस का ध्यान खीच रही है, क्योंकि पोस्ट में उन्होंने 'गर्ल फाइट' को हाइलाइट किया है.
समांथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक यंग लड़की बेइज्जती करने पर लड़के के साथ बराबरी की फाइट करके उसे सबक सिखाती नजर आ रही है.
इस वीडियो के साथ समांथा ने कैप्शन में लिखा- 'Fight Like A Girl'. समांथा की इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस का मानना है कि उन्होंने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य पर इनडायरेक्टली तंज कसा है.
एक्स कपल नागा चैतन्य और समांथा के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई थी. लेकिन फिर 4 साल बाद 2021 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य एक बार फिर शोभिता संग शादी करके मैरिड लाइफ की शुरुआत करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता की शादी का मुहूर्त आज रात 8 बजे से 8.15 के बीच का है.
शादी में साउथ सिनेमा के भी कई सितारें शामिल होने वाले है. कपल की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में अल्लू अर्जुन, प्रभास, राम चरण, महेश बाबू, चिरंजीवी जैसे दिग्गज सितारों के नाम शामिल हैं.