28 NOV 2024
Credit: Instagram
नागा चैतन्य अपनी जिंदगी में दूसरी बार खुशियों का वेलकम करने जा रहे हैं, 5 दिन बाद वो अपनी लेडी लव शोभिता धुलिपाला संग सात फेरे लेंगे.
एक्टर ने जूम से बातचीत में बताया कि वो इस शादी को लेकर कितने नर्वस हैं. पर साथ ही नागा बेसब्री से शादी के दिन का इंतजार कर रहे हैं.
शोभिता से पहली मुलाकात याद कर नागा बोले- मैं अपने ओटीटी शो के लॉन्च के लिए मुंबई में था, उस दौरान, उनका भी उसी प्लेटफॉर्म पर एक शो था.
हमने पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म के किए गए प्रोग्राम में बातचीत की. पिछले कुछ महीनों में सोभिता और उसके परिवार को जानना बहुत अच्छा रहा है.
परिवारों को आपस में मिलते देखना बहुत खुशी की बात है. मैं शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और एक्साइटेड हूं, सभी रस्मों को पूरा करूंगा और परिवारों को एक साथ आते देखूंगा.
नागा आगे बोले- शोभिता के परिवार में मेरे साथ बेटे जैसा व्यवहार किया जाता है. वो मुझे मानते हैं. शुरू से ही हम दोनों में बहुत सहजता और कई चीजें समान रही हैं.
शोभिता एक पारिवारिक लड़की है, और हम सभी ने कई त्यौहार भी साथ में मनाए हैं. कुल मिलाकर, मैं जितना एक्साइटेड हूं उससे कहीं ज्यादा नर्वस भी हूं.
इससे पहले नागा चैतन्य बता चुके हैं कि कैसे शोभिता ने उनके जीवन के खालीपन को भरा है, वो हमेशा उनके साथ खड़ी रही हैं.
नागा चैतन्य की पहली शादी समांथा रुथ प्रभु से हुई थी, चार साल में उनका तलाक हो गया. अब तीन साल बाद वो 4 दिसंबर को शोभिता संग पवित्र बंधन में बंधेंगे.