नागा चैतन्या की दूसरी शादी से खुश नहीं परिवार, पहली बहू समांथा से कायम हैं रिश्ते

21 Aug 2024

Credit: Instagram

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्या दूसरी शादी करने को तैयार हैं. 8 अगस्त को उन्होंने शोभिता धुलिपाला संग सगाई की.

एक दूजे के होंगे नागा-शोभिता

शोभिता से पहले नागा की जिंदगी में समांथा रुथ प्रभु थीं. दोनों की शादी 4 साल बाद टूटी. नागा लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.

एक्टर की सगाई के बाद इंटरनेट पर एक बड़ा दावा किया जा रहा है. अटकलें हैं नागा की मैटरनल फैमिली उनकी सगाई से खुश नहीं है.

नागा एक्टर नागार्जुन और उनकी पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती के बेटे हैं. दग्गुबाती परिवार साउथ इंडस्ट्री में काफी फेमस है. उन्होंने समांथा का दिल खोलकर स्वागत किया था.

नागा से तलाक के बाद भी कई मेंबर्स ने समांथा को सपोर्ट किया. उनका साथ नहीं छोड़ा. राणा दग्गुबाती संग समांथा अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं.

अटकलें हैं शोभिता और दग्गुबाती परिवार के बीच वैसा एक्वेशन नहीं है. दावा किया गया कि राणा दग्गुबाती और उनकी पत्नी मालविका, वेंकटेश, शोभिता को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करते.

ये तीनों समांथा के साथ आज भी संपर्क में हैं. कयाय लगे कि अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार के बीच टेंशन चल रही है. जिसका सच अब सामने आया है.

सूत्र के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सामने आए दावे गलत हैं. दोनों परिवारों के बीच कोई टेंशन नहीं है.

दग्गुबाती फैमिली ने शोभिता और नागा की सगाई के बाद उनके लिए हाई-टी पार्टी रखी थी. यहां पूरा दग्गुबाती परिवार मौजूद था.

ये खुशी का पल था. जो दोनों परिवारों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड को दिखाता है. हालांकि इन खबरों पर अभी फैमिली का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.