26 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ एक्टर नागा चैतन्य जल्द दूसरी शादी करने जा रहे हैं. एक्टर ने 8 अगस्त को शोभिता धुलिपाला से सगाई की थी. बताया जा रहा है कि कपल की शादी 4 दिसंबर को होगी.
अपने नए इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने होने वाली पत्नी शोभिता को लेकर बात की. इसके आलवा उन्होंने शादी के प्लान और शोभिता संग आगे के सफर का भी खुलासा किया.
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में चैतन्य ने कहा, 'मैं शोभिता संग नए सफर पर जाने और जिंदगी को सेलिब्रेट करने के लिए बेकरार हूं. मैं उनके साथ गहराई से कनेक्ट कर पाता हूं.'
'वो मुझे खूबसूरती से समझती हैं और मेरे अंदर के खालीपन को भरती हैं. हमारा आगे का सफर बढ़िया होने वाला है. मैं बहुत उत्साहित हूं.'
शादी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'उन दिनों की प्लानिंग में मजा आ रहा है. मेहमानों को साथ लाना, शादी में दूसरी डिटेल्स डालना. हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में शादी होगी.'
'इससे हमारे खास जज्बात जुड़े हुए हैं. मेरे परिवार ने वहां मेरे दादाजी कि मूर्ति के सामने शादी का फैसला सोच-समझकर लिया है. हम दोनों के परिवार साथ मिलकर सेलिब्रेट करने के लिए उत्साहित हैं.'
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई 8 अगस्त को परिवार की मौजूदगी में हुई थी. शोभिता से पहले चैतन्य ने समांथा प्रभु से शादी की थी. 2021 में दोनों अलग हुए.