24 May 2024
Credit: Instagram
नागा चैतन्या और समांथा रुथ प्रभु अब साथ नहीं हैं. दोनों का तलाक हो चुका है. लेकिन स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री फैंस की फेवरेट रही थी.
सालों बाद भी दोनों की फिल्में देख फैंस खुश हो जाते हैं. ऐसा ही खुशी का माहौल एक्स कपल की मूवी 'मानम' की प्री-रिलीज पर दिखा.
हाल ही में उनकी 2014 में आई फिल्म 'मानम' को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. डायरेक्टर विक्रम के. कुमार संग नागा भी थियेटर्स में फिल्म देखने पहुंचे.
ऑडियंस के बीच वो ये फिल्म देख रहे थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्क्रीन पर नागा-समांथा रोमांटिक होते दिख रहे हैं.
उनके सुहागरात का सीन देख थियेटर्स में लोग हूटिंग करने लगे. सभी सीट से खड़े होकर चिल्लाते दिखे. ऑडियंस के बीच बैठे नागा फैंस को शांत रहने को कह रहे हैं.
वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स का कहना है हम आप दोनों को साथ में मिस कर रहे हैं. कईयों ने हार्ट इमोजी बनाए हैं.
नागा और समांथा ने डेटिंग के कुछ सालों बाद 2017 में शादी कर ली थी. लेकिन 2021 में उन्होंने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी.
इस शादी के टूटने का समांथा को गहरा झटका लगा था. उनके लिए इस रिश्ते से मूवऑन करना आसान नहीं रहा था.
अब एक्स कपल लाइफ में आगे बढ़ चुका है. समांथा फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं. वहीं नागा एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग रिश्ते में हैं.