पार्टनर को किया चीट, Ex संग दोस्ती से चिढ़ता है एक्टर, कितनी बार किया Kiss?

13 AUG

Credit: Social Media

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के 4 साल बाद अब एक्टर नागा चैतन्य लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है. 

एक्टर ने किया चीट?

बता दें कि सामंथा से तलाक के तुरंत बाद ही नागा चैतन्य की शोभिता संग वेकेशन फोटोज वायरल होने लगी थीं, जिसे देखकर कई लोगों को लगा कि नागा और सामंथा के तलाक का कारण शोभिता हो सकती हैं. 

शोभिता संग सगाई के बाद अब नागा चैतन्य का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ने रिलेशनशिप में चीटिंग को लेकर बात की थी. उन्होंने ये भी बताया था कि एक्स गर्लफ्रेंड संग वो कैसा बॉन्ड शेयर करते हैं. 

नागा चैतन्य ने यूट्यूबर Irfan के शो में अपने  रोमांटिक रिलेशनशिप पर बात की थी. नागा चैतन्य ने कहा था कि वो अपनी एक्स संग दोस्ती रखना पसंद नहीं करते हैं. 

नागा चैतन्य ने ये भी कहा था एक्स संग दोस्ती रखने के कॉन्सेप्ट से उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ होती है. वो जब किसी से अलग हो जाते हैं तो उनके साथ दोस्ती का रिश्ता भी नहीं रखते.

इस दौरान नागा चैतन्य से पूछा गया था कि उन्होंने कितनी लड़कियों को Kiss किया है. इसपर एक्टर ने कहा था- फिल्मों में ही कई किसिंग सीन्स होते हैं. तो मैं कैसे गिन सकता हूं?

उन्होंने मजाकिया अंदाज में आगे कहा था- ये कोई सीक्रेट नहीं रह गया है अब. ये वीडियो बाहर आने के बाद मेरी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 

वहीं, एक इंटरव्यू में एक्टर से पूछा गया था कि क्या कभी उन्होंने रिलेशनशिप में चीट किया है? इसपर एक्टर ने कहा था कि हर किसी को लाइफ में हर चीज एक्सपीरियंस करनी चाहिए. 

तभी लोग लाइफ में फाइनली ग्रो करते हैं और उन्हें समझ आता है कि उन्हें कब सेटल होना है.