6 DEC
Credit: Instagram
कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे. उनकी वेडिंग फोटोज फैंस के बीच वायरल हैं.
नागार्जुन ने बेटे-बहू की नई फोटोज को X पर शेयर किया है. इनमें कपल अक्किनेनी नागेश्वर राव के स्टैच्यू के सामने पोज दे रहा है.
नागेश्वर राव एक्टर नागा चैतन्या के दादा हैं. अपने दादा को ट्रिब्यूट देने के लिए एक्टर ने उनके बनाए सालों पुराने अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करने का फैसला लिया.
फोटो में शोभिता और नागा एक दूसरे को प्यार से निहार रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन बने कपल की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता है.
दूसरी एक फोटो में पूरा अक्किनेनी परिवार नजर आता है. फैमिली फोटो में नागा और शोभिता भी स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं.
नागार्जुन ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए मीडिया, करीबी दोस्त, परिवार और फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने लिखा- मेरे बेटे की शादी बस एक फैमिली सेलिब्रेशन नहीं थी, बल्कि सभी के सपोर्ट की वजह से ये एक यादगार मेमोरी बन गई है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें न्यूलीवेड कपल शादी के बाद की रस्में निभाते हुए नजर आता है. दोनों रिंग ढूंढ रहे हैं.