शोभिता-नागा की शादी में गेस्ट होंगे अल्लू-प्रभास-रामचरण! दूल्हा दुल्हन को देंगे बधाई

4 DEC

Credit: Instagram

साउथ इंडस्ट्री के पावर कपल नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला आज यानी 4 दिसंबर को धूमधाम से शादी करने वाले हैं.

नागा-शोभिता की शादी

उनकी शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. कपल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस की फोटोज वायरल हो रही हैं.

फैंस को बस इंतजार है दूल्हा-दुल्हन की पहली फोटोज की. नागा-शोभिता की शादी में साउथ इंडस्ट्री के नामी सितारे शिरकत करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, रामचरण-उपासना कोनिडेला, महेश बाबू-नम्रता शिरोडकर शादी में हाजिरी लगाकर कपल को ब्लेसिंग्स देंगे.

एसएस राजामौली, नयनतारा, प्रभास, अल्लू अर्जुन भी न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे. कपल की स्टार स्टडेड वेडिंग होने वाली है.

शोभिता-नागा की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. वेडिंग वेन्यू का इमोशनल कनेक्शन है. ये स्टूडियो नागा के दादा ने बनवाया था.

लेजेंडरी अक्किनेनी नागेश्वर राव ने ये स्टूडियो 1976 में बनवाया था. 22 एकड़ में बना ये स्टूडियो शोभिता-नागा की शादी का गवाह बनेगा.

शोभिता ट्रैडिशनल कांजीवरम सिल्क साड़ी को रियल गोल्ड जरी के साथ कैरी करेंगी. वहीं नागा ट्रैडिशनल अटायर पांचा (pancha) पहनकर दादा को ट्रिब्यूट देंगे.

नागा की ये दूसरी शादी है. शोभिता से पहले उनकी जिंदगी में समांथा रूथ प्रभु आई थीं. दोनों का अब तलाक हो चुका है.