4 DEC 2024
Credit: Instagram
4 दिसंबर का दिन स्टार कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के लिए यादगार साबित होने वाला है, क्योंकि आज ही के दिन दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
Credit: Credit name
नागा चैतन्य और शोभिता की शादी पारंपरिक तरीके से होगी. दोनों शादी में साउथ इंडियन रीति-रिवाज और रस्मों को निभाएंगे.
कपल की शादी का अब मुहूर्त भी सामने आ चुका है. जानकारी के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता की शादी का मुहूर्त आज रात 8 बजे से 8.15 के बीच का है.
इसी समय दोनों सात फेरे लेकर एक दूसरे संग जन्मों-जन्म तक साथ रहने की कसमें खाएंगे. इस पल का अब हर किसी को बेताबी से इंतजार है.
शादी के बाद नागा और शोभिता वेडिंग फोटोज को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस संग ऑफिशियली खुद ही शेयर करेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साउथ के सुपरस्टार और नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने अपनी टीम को हिदायत दी है कि बेटे की शादी में प्राइवेसी का खास ध्यान रखा जाए. मीडिया में अनऑफिशियली कोई इनसाइड डिटेल ना पहुंच पाए.
वेडिंग वेन्यू की बात करें तो नागा और शोभिता की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी.
इस स्टूडियो को दूल्हा नागा के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में बनवाया था. इसलिए ये कपल के लिए काफी मायने रखता है.
बताया जा रहा है कि शादी में साउथ सिनेमा के भी कई सितारें शामिल होंगे. कपल की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में अल्लू अर्जुन, प्रभास, राम चरण, महेश बाबू, चिरंजीवी जैसे नाम शामिल हैं.