4 DEC
Credit: Instagram
2024 की मचअवेटेड वेडिंग का इंतजार कुछ घंटों बाद खत्म होगा. बुधवार को शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्या की ट्रैडिशनल वेडिंग होनी है.
कपल को दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखने को फैंस बेकरार हैं. इंटरनेट पर शोभिता-नागा की ही चर्चा हो रही है.
उनके प्री-वेडिंग फोटोज वायरल हैं. हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में कपल जन्म-जन्मान्तर के बंधन में बंधेगा. स्टार स्टडेड वेडिंग में साउथ के बड़े सितारे शिरकत करेंगे.
सूत्र के मुताबिक, ट्रैडिशनल रीति रिवाजों के मद्देनजर शादी के तुरंत बाद शोभिता और नागा भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर जाएंगे.
भगवान के दर पर जाकर कपल अपनी आगे की जर्नी के मंगलमय होने की प्रार्थना करेगा. सालों पुराने ट्रैडिशन का मान रखते हुए कपल या तो तिरुपति बालाजी या फिर श्रीशैलम मंदिर जाएगा.
कपल की शादी में अल्लू अर्जुन, प्रभास, राजामौली, चिरंजीवी, पीवी सिंधू, नयनतारा, रामचरण, महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर के अलावा पूरा अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार गेस्ट बनेगा.
शोभिता और नागा की शादी को लेकर काफी ज्यादा हाइप बना हुआ है. कपल पारंपरिक रस्मों-रिवाजों को फॉलो करते हुए सिंपल वेडिंग चाहता है.
अटकलें हैं उनकी शादी की रस्में 8 घंटों तक चलेंगी. कपल की शादी का शुभ मूहुर्त रात 8-8.15 बजे के बीच बताया जा रहा है.
शादी के बाद कपल सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज शेयर करेगा. नागा चाहते हैं उनकी शादी में प्राइवेसी हो. वो मीडिया अटेंशन नहीं चाहते.
नागा की पहली शादी समांथा संग हुई थी. दोनों की लव मैरिज थी. लेकिन 4 साल में उनकी शादी टूट गई. फैंस समेत एक्स कपल केे परिवारवाले ये शादी टूटने पर शॉक्ड हुए थे.