9 FEB 2025
Credit: Instagram
साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य ने दिसंबर 2024 में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग शादी करके दूसरी बार घर बसाया है.
नागा की पहली शादी एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से साल 2017 में हुई थी. लेकिन 4 साल बाद 2021 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने शोभिता संग दूसरी शादी रचाकर नई जिंदगी की शुरुआत की. लेकिन शादी के दौरान नागा चैतन्य और शोभिता को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.
समांथा के फैंस का कहना था कि शोभिता की वजह से ही नागा और समांथा के रिश्ते में दरार आई है. अब दूसरी पत्नी के सपोर्ट में नागा सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी शोभिता उनके लिए हीरो हैं.
'रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट' में दूसरी पत्नी शोभिता के सपोर्ट में नागा चैतन्य बोले- मुझे उनके लिए बुरा लगता है. वो ये सब डिजर्व नहीं करती हैं.
'शोभिता की इसमें कोई गलती नहीं है. वो मेरी जिंदगी में आईं...हम काफी ऑर्गेनिक और खूबसूरत तरीके से मिले थे.'
'इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया चैट की तरह हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई थी और फिर वहां से धीरे-धीरे हमारा रिश्ता बना.'
नागा चैतन्य ने आगे कहा कि शोभिता की वजह से उनका एक्स वाइफ समांथा से तलाक नहीं हुआ था. पत्नी के सपोर्ट में नागा बोले- शोभिता का मेरे पास्ट से कोई लेना-देना नहीं है.
'मुझे उनके लिए बुरा लगता है. साथ ही मैं उनका शुक्रिया अदा भी करना चाहता हूं. वो बहुत अंडरस्टैंडिंग और शांत हैं.'
'इन सबके बीच उन्होंने काफी मैच्योरिटी दिखाई है. वो मेरे लिए कई मायनों में एक रियल हीरो हैं. इन सब चीजों का सामना करना आसान नहीं है.'