4 DEC
Credit: Instagram
4 दिसंबर को साउथ स्टार नागा चैतन्या अपनी लेडीलव शोभिता धुलिपाला संग शादी करने जा रहे हैं. एक्टर की ये दूसरी शादी होगी.
एक्टर राणा दग्गुबाती ने नागा की शादी के बीच अपने टॉक शो का नया प्रोमो शेयर किया है. होने वाले दूल्हेराजा नागा उनके गेस्ट बने हैं.
वीडियो में नागा और शोभिता की अनसीन तस्वीरें दिखाई जाती हैं. शादी पर जैसे ही राणा ने सवाल किया, नागा शरमाते हुए नजर आए.
राणा दग्गुबाती ने उनसे पूछा- तो मुझे बताओ, क्या प्लान है? फिर कपल की तस्वीरें दिखाकर नागा बोले- शादी का प्लान.
चैतन्या ने शरमाते हुए कहा- Hey...इसके बाद चुप हो गए. लेकिन राणा ने एक्टर को शादी और पर्सनल लाइफ को लेकर टीज करना बंद नहीं किया.
उन्होंने पूछा- तुम्हारी पर्सनल लाइफ में क्या हो रहा है. जवाब में नागा बोले- मेरी पर्सनल लाइफ अच्छी और नाइस है. सब अच्छा चल रहा है.
वो कहते हैं- मैं पैटर्न ब्रेक करना चाहता हूं. अपनी रूट्स की तरफ वापस लौटते हैं. अब मैं एकदम बदला हुआ इंसान हूं.
मालूम हो, राणा और नागा के बीच फैमिली कनेक्शन है. वो दोनों कजिन हैं. राणा एक्टर की एक्स वाइफ समांथा संग भी अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं.