8 AUG
Credit: Instagram
साउथ इंडस्ट्री के रूमर्ड कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो कपल सगाई करने वाला है.
चैतन्य और शोभिता का नाम पिछले कुछ समय से जुड़ रहा है. दोनों को अक्सर एक ही जगह पर स्पॉट किया जाता रहा है.
हालांकि कपल ने अभी तक ऑफिशियली कुछ कन्फर्म नहीं किया है. लेकिन द ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट को मानें तो कपल आज ही यानी 8 अगस्त को सगाई करने वाला है.
रिपोर्ट्स कहती है, चैतन्य और शोभिता के इस रिश्ते को पिता की भी मंजूरी मिल गई है, वो सगाई के बाद फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर इसे ऑफिशियल करेंगे.
इस खबर से फैंस के बीच एक्साइटमेंट की लहर दौड़ गई है. हर कोई ये देखकर शॉक्ड है. वहीं चाहने वाले फोटोज के इंतजार में हैं.
बता दें, चैतन्य और शोभिता कुछ वक्त पहले यूरोप में साथ दिखे थे, दोनों के गुपचुप डेटिंग की खबरें आती रहती हैं. लेकिन वो इसपर चुप्पी साधे रहते हैं.
इसके बाद दोनों की वाइल्ड लाइफ वेकेशन एंजॉय करती फोटोज सामने आई थी, जिसने डेटिंग की अफवाह को और हवा दे दिया था.
पूछे जाने शोभिता ने भी गोलमोल जवाब दिया था कि मैं हमेशा प्यार में रहती हूं. प्यार एक फ्यूल की तरह होता है. ये शायद एक ऐसी चीज है जो एक जरूरत और एक लग्जरी है.
चैतन्य की इससे पहले समांथा रुथ प्रभु से साल 2017 में शादी हुई थी. लेकिन शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.