तलाकशुदा हीरो की दुल्हन बनने जा रही ये हसीना, शादी की रस्में शुरू, बिंदी-झुमके में छाई

23 May 2024

Credit: Instagram

साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य तलाक के 3 साल बाद अब शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी रचाने जा रहे हैं.  

शादी कर रही एक्ट्रेस

नागा और शोभिता की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटोज साझा कर फैंस को गुड न्यूज दी है.

प्री-वेडिंग फंक्शन्स में शोभिता साउथ इंडियन लुक में दिखाई दे रही हैं. वो पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी से पहले की रस्में निभाती देखी जा सकती हैं. 

शोभिता के लुक की बात करें तो वो साड़ी में दिखाई दे रही हैं. माथे पर बिंदी-हाथों में चूड़ियां और बालों में गजरा लगाए वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

तस्वीरों में शोभिता बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेती भी दिखीं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल एक्ट्रेस की खुशी को जगजाहिर कर रही है. फैंस भी शोभिता और नागा चैतन्य को शादी की बधाई दे रहे हैं. 

बता दें कि इसी साल अगस्त के महीने में शोभिता और नागा चैतन्य ने सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. अब दोनों शादी करके एक होने  जा रहे हैं. 

शोभिता संग नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी होगी. उनकी पहली शादी एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से 2017 में हुई थी. लेकिन फिर 4 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. 

शोभिता एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो मिस इंडिया अर्थ रही हैं. वो सीरीज मेड इन हेवन, द नाइट मैनेजर से फेमस हुईं. उन्होंने फिल्म पोन्नियन सेल्वन, रमन राघव 2.0, मेजर, कुरुप में भी काम किया है.