28 Aug 2024
Credit: Instagram
साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्या ने हाल ही में गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला संग सगाई की है. कपल की वेडिंग डेट अभी रिवील नहीं हुई है.
इस बीच सोशल मीडिया पर नागा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो हैंडसम दूल्हा बने नजर आते हैं. उनकी बारात निकली है.
व्हाइट शेरवानी में वो कार में सवार होकर निकले हैं. उन्हें देख पब्लिक इकट्ठा हो जाती है. वो कैमरा को देख स्माइल करते हुए हाथ हिलाते हैं.
इतना ही नहीं, उनके आसपास खड़े लोग नाच रहे हैं. नागा की कार के आगे ढोल वाले मौजूद हैं. पूरी तरह से जश्न का माहौल है.
सोशल मीडिया पर नागा का ये वीडियो देख फैंस हैरान हो गए हैं. लोग पूछ रहे हैं- आखिर ये हो क्या रहा है? क्या नागा शादी कर रहे हैं?
फैंस की हैरानी पर विराम लगाते हुए बताते हैं क्या है माजरा. दरअसल, हैदराबाद में एक डिजाइनर स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी के लिए नागा ने ये ड्रेसअप लिया था.
सगाई के तुरंत बाद एक्टर का ऐसा वीडियो देख लोगों का सरप्राइज होना लाजमी है. फैंस जल्द उन्हें रियल लाइफ में दूल्हा बना देखेंगे.
एक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा वो जल्द अपनी शादी की डिटेल शेयर करेंगे. उनके लिए शादी अपने खास लोगों के बारे में है, नाकि इसकी भव्यता के बारे में.
उन्होंने इशारा किया कि शादी ट्रैडिशन तेलुगू रीति रिवाजों से होगी. इससे ज्यादा डिटेल देने से नागा ने इनकार किया. कहा कि जल्द बताएंगे.
समांथा रुथ प्रभु से 4 साल में पहली शादी टूटने के बाद नागा अब दूसरी बार घर बसाएंगे. 8 अगस्त को उन्होंने शोभिता संग सगाई की.