8 July 2024
Credit: Instagram
मुबारक हो! नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की जिंदगी में आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका हर किसी को इंतजार था.
लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद नागा और शोभिता ने 8 अगस्त 2014 को सगाई कर ली. आज की ये खबर उनके फैन्स के लिए सरप्राइज से कम नहीं थी.
सगाई के बाद दोनों का रिश्ता ऑफिशियल हो चुका है. नागा चैतन्य की पहली शादी समंथा रुथ प्रभु से हुई थी.
2017 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. 2021 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं. शादी के बाद समंथा ने नागा को हसबैंड मटेरियल बताया था.
Lakshmi Manchu के चैट शो Feet Up With The Stars पर समंथा ने ये भी बताया था कि नागा उनसे शादी करने से पहले ही शादीशुदा थे.
एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में अपनी मैरिड लाइफ पर बात करते हुए कहा- मुझसे पहले नागा अपने तकिए (Pillow) के साथ शादी कर चुके हैं.
'तकिया ही उनकी पहली वाइफ है. उनकी तकिया हमेशा हमारे बीच आती है. यहां तक कि जब मैं उन्हें Kiss करना चाहती हूं, तब भी.'
उस वक्त नागा और समंथा के फैन्स ने सोचा भी नहीं था कि शादी के कुछ साल बाद इनका रिश्ता टूट जाएगा. वहीं नागा, शोभिता संग सगाई करके लाइफ का नया सफर शुरू कर चुके हैं.