21 JAN 2025
Credit: Instagram
अक्किनेनी परिवार में एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है. सुपरस्टार नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्या के बाद अब उनके छोटे लाडले अखिल अक्किनेनी शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल अक्किनेनी इसी साल अपनी मंगेतर जैनब रावदजी से 24 मार्च 2025 को ग्रैंड वेडिंग करेंगे.
ऐसी चर्चा है कि अखिल और जैनब की शादी हैदराबाद के आइकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी. ये जगह अक्किनेनी परिवार के लिए काफी अहम और खास है, क्योंकि इसकी स्थापना अखिल के दादा लेजेंडरी अक्किनेनी नागेश्वर राव ने की थी.
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि अखिल और जैनब डेस्टिनेशन वेडिंग भी कर सकते हैं. अगर डेस्टिनेशन वेडिंग होती है तो फिर अन्नपूर्णा स्टूडियो में कपल ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट कर सकता है.
बता दें कि इससे पहले 4 दिसंबर को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी भी इसी स्टूडियो में हुई थी.
अखिल और जैनब की शादी इंटीमेट तरीके से होगी. शादी में सिर्फ परिवार, करीबी रिश्तेदार, दोस्त शामिल होंगे. इनके अलावा फिल्म, राजनीतिक और बिजनेस वर्ल्ड की भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.
पिछले साल नवंबर में अखिल ने लेडी लव जैनब संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके सगाई की अनाउंसमेंट की थी.
बता दें कि अखिल अक्किनेनी की होने वाली दुल्हनिया जैनब फेमस इंडस्ट्रलिस्ट जुल्फी जैनब रावदजी की बेटी हैं.
जैनब मुस्लिम परिवार से हैं. ऐसे में अखिल और जैनब की शादी इंटरफेथ मैरिज होगी. जैनब की उम्र भी चर्चा में बनी हुई है. कहा जा रहा है कि वो अपने होने वाले दूल्हा अखिल से 9 साल बड़ी हैं.
हालांकि, फैंस को दोनों की जोड़ी पसंद है. जैनब और अखिल की शादी की खबर सुनकर फैंस सुपर हैप्पी और एक्साइटेड हो गए हैं.