शोभिता को पहले से जानते थे नागार्जुन, बहू की तारीफ में बोले- वो अच्छी लड़की...

29 Dec 2024

Credit: Instagram

साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने हाल ही में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी की है. दोनों के प्यार की गाड़ी आखिरकार शादी के मंडप तक पहुंच गई.

नागा-शोभिता की जोड़ी

काफी समय तक डेट करने के बाद, दोनों ने तेलुगु रस्मों के मुताबिक हैदराबाद के स्टूडियो में शादी रचाई थी. शोभिता अब अक्किनेनी परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं.

नागार्जुन अक्किनेनी अपने बेटे की शादी शोभिता के साथ हो जाने से बेहद खुश हैं लेकिन क्या आपको पता है कि वो अपनी बहू को काफी समय पहले से जानते थे?

उन्होंने इस बात का खुलासा हाल ही में किया. नागार्जुन ने कहा, 'मैं शोभिता को नागा के भी जानने से पहले जानता था. वो बहुत अच्छी और प्यारी लड़की है. और वो अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीती है.'

'अगर आप देखें उन्होंने जितनी भी फिल्में अभी तक की हैं, तो सभी उन्होंने अपनी समझ के साथ की हैं. वो चाहती तो बहुत सारी फिल्में कर सकती थीं लेकिन उन्होंने वो किया जो उन्हें करना था.'

नागार्जुन ने आगे कहा, 'वो खुश है उसमें. और मैं देखता हूं दोनों शोभिता और नागा के प्यार को. उनका काफी सुंदर रिलेशनशिप है और मैं दोनों के लिए ही बहुत खुश हूं, सबसे ज्यादा नागा के लिए.'

नागा चैतन्य का साल 2021 में एक्ट्रेस समांथा के साथ डिवोर्स हो गया था जिसके बाद दोनों अपनी लाइफ में अपने-अपने रास्ते चले गए थे. दोनों की लाइफ उसके बाद काफी मुश्किल भरी रही थी.

समांथा जहां अभी तक सिंगल हैं, वहीं नागा ने एक बार फिर अपना प्यार एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला में ढूंढा. अब दोनों अपनी हैपी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं और पिता नागार्जुन ये देखकर काफी खुश हैं.