8 AUG
Credit: Instagram
साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट टॉक ऑफ द टाउन कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की 8 अगस्त की सुबह सगाई हो गई. कपल बेहद खुश नजर आया.
नागार्जुन ने खुद न्यूली एंगेज्ड कपल की सगाई की तस्वीरें शेयर की, वो बेटे और होने वाली बहू को प्यार से थामे पोज देते नजर आए.
नागार्जुन अपनी होने वाली बहू शोभिता को बेहद पसंद करते हैं, इसका प्रूफ देता एक वीडियो भी सामने आया है, जहां वो उन्हें हॉट बता रहे हैं.
वीडियो 2018 में आई गूदाचारी फिल्म के सक्सेश बैश का है, जहां नागार्जुन ने शोभिता के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस इस फिल्म का हिस्सा थीं.
एक्टर से जब शोभिता के बारे में पूछा गया तो वो बोले- वो बहुत अच्छी थी. मुझे इस तरह से कहना नहीं चाहिए, लेकिन वो बहुत हॉट लगीं. उनमें कुछ तो ऐसा है जो बहुत अट्रैक्टिव है.
अब जब बेटे चैतन्य से शोभिता की सगाई हो गई है तो नागार्जुन का ये स्टेटमेंट खूब वायरल हो रहा है, यूजर्स इस पर मिक्स्ड रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि वो उम्र में इतनी छोटी हैं इनसे, सोच समझकर शब्द यूज करने चाहिए थे. वहीं फैंस ने पूरा सपोर्ट करते हुए कहा कि ठीक कहा है. वो है सुंदर.
बता दें, फोटो शेयर कर नागार्जुन ने शोभिता का खुले दिल से स्वागत किया और लिखा- इस हैप्पी कपल को ढेर सारी बधाई.
साथ ही 8 अगस्त 2024 तारीख के जोड़ 8 को शुभ बताते हुए बताया कि ये खास है. एक शुरुआत है बेहिसाब प्यार की.