कब होगी नागार्जुन के छोटे बेटे की शादी? सामने आई तारीख, 6 दिन बाद घोड़ी चढ़ेगा बड़ा बेटा

27 NOV 2024

Credit: Instagram

नागार्जुन के घर में डबल खुशियों ने दस्तक दी है. एक्टर के दोनों बेटे शादी को तैयार हैं और जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं.

अखिल की शादी की डेट

जहां बड़े बेटे नागा चैतन्य की शादी इसी 4 दिसंबर की तय की गई है, वहीं छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी को सात फेरे लेने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. उनकी हाल ही में सगाई हुई है.

नागार्जुन ने जूम से बातचीत में बताया कि वो उनकी खुशी सातवें आसमान है, वो दो बहुओं का स्वागत करने वाले हैं, साथ ही रिवील किया कि अखिल की शादी कब होगी. 

4 दिसंबर आने वाला है. हम अन्नपूर्णा स्टूडियो में नागी-शोभिता की शादी  कर रहे हैं. ये पारिवारिक स्टूडियो है जिसे मेरे पिता ने बनवाया था. 

हमने एक इंटीमेट सेरेमनी प्लान की थी, लेकिन गेस्ट्स को बहुत लिमिट करने के बावजूद हम उम्मीद कर रहे हैं कि बहुत सारे मेहमान आएंगे. हमारा परिवार बड़ा है, और शोभिता का परिवार भी काफी बड़ा है. 

इसी के साथ नागार्जुन ने छोटो बेटे अखिल की शादी को लेकर बात की और कहा- मैं उसके लिए बहुत बहुत खुश हूं. उसकी मंगेतर जैनब बहुत प्यारी लड़की है. 

नागार्जुन आगे बोले- मैं बहुत खुश हूं कि दोनों ने जीवन साथ बिताने का फैसला लिया है. लेकिन उनकी शादी 2025 में होगी. 

बता दें, नागा चैतन्य अपनी लेडी लव एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सात फेरे लेने जा रहे हैं. इससे पहले उनकी शादी समांथा रुथ प्रभु संग हुई थी.

वहीं अखिल अक्किनेनी की लाइफ में भी ये दूसरा मौका है, वो जैनब रावदजी संग सात फेरे लेंगे. हालांकि उनकी इससे पहले श्रिया भुपल से सिर्फ सगाई हुई थी, जो कुछ वक्त बाद टूट गई थी.