Viral Photos: नई दुल्हन शोभिता के ससुर ने संवारे बाल, मेकअप में छाईं अभिषेक-ऐश्वर्या की लाडली आराध्या 

8 DEC 2024

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेट की दुनिया में काफी हलचल रही. टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे शादी के बंधन में बंधे. वहीं, कई दूसरे सितारों की तस्वीरें खास वजह से छाई रहीं. आइए देखते हैं वायरल फोटो.

देखें वायरल फोटोज

Credit: Credit name

साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग 4 दिसंबर को दूसरी शादी रचाई. शोभिता गोल्डन कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनकर काफी खूबसूरत लगीं.

वहीं, नागा चैतन्य भी दूल्हा बनकर काफी जंचे. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हैं. 

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से शादी करने वाली हैं. आलिया का बीते दिन ब्राइडल शॉवर हुआ, जिसमें खुशी कपूर ने पूरी लाइमलाइट लूट ली है.

आलिया भट्ट ऑटो रिक्शा में ट्रैवल करती नजर आईं. ऑटो में सवारी करते हुए आलिया की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हुईं. 

'ना उम्र की सीमा हो' फेस एक्ट्रेस का रोका हो गया है. रोका सेरेमनी की तस्वीरों में एक्ट्रेस बिजनेसमैन मंगेतर संग रोमांटिक होती दिखी. 

अनबन की चर्चा के बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को एक फंक्शन में साथ स्पॉट किया गया. महीनों बाद दोनों को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

पति अभिषेक के बाद ऐश्वर्या लाडली बेटी आराध्या बच्चन संग नजर आईं. सूट और मेकअप में आराध्या की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. 

न्यूलीवेड नागा चैतन्य और शोभिता शादी के बाद हैदराबाद के श्रीशैलम मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. जब शोभिता तिलक लगा रही थीं, तब नागार्जुन नई बहू के बाल संवारते दिखे थे, जिसपर एक्टर को ट्रोल भी किया गया. 

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या जुड़वां बच्चों की मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से अपने बच्चों की पहली झलक फैंस को दिखाई थी. 

'अजूनी' फेम एक्ट्रेस आयुषी खुराना ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है. शादी की तस्वीरों में वो दूल्हे संग रोमांटिक होती दिखीं. 

आलिया कश्यप को पिया शेन के नाम की हल्दी लग चुकी है. अनुराग ने बेटी की तस्वीर शेयर कर प्यार लुटाया.