10 AUG 2024
Credit: Social Media
साउथ सिनेमा के पॉपुलर स्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई कर ली है. दोनों ने आखिर डेटिंग की खबरों पर मुहर लगा दी है.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर एक दूजे पर ढेर सारा प्यार भी लुटाया.
नागा चैतन्य की सगाई पर अब उनके पिता और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर नागार्जुन ने रिएक्ट किया है और बताया कि कपल की शादी कब होगी.
Times Now को दिए इंटरव्यू में नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य की शादी पर कहा- शादी अभी नहीं है.
हमें सगाई जल्दबाजी में करनी पड़ी, क्योंकि ये एक शुभ दिन था. शोभिता और नागा चैतन्य भी काफी श्योर थे कि उन्हें शादी करनी है.
नागार्जुन ने आगे कहा- आप लोग ये जानकर हैरान होंगे कि चैतन्य से पहले मैं शोभिता को जानता हूं.
चैतन्य सिर्फ दो साल से ही शोभिता को जानता है, लेकिन मैं उसे पिछले 6 साल से जानता हूं.
मैंने शोभिता को Goodachari फिल्म में देखा था. मुझे उनका काम काफी पसंद आया था. मैंने उन्हें ये बताया भी था.
तब से लेकर अब तक सिनेमा, लाइफ और फिलॉसफी को लेकर हमारी काफी बातचीत हो चुकी है. शोभिता को काफी अच्छी नॉलेज है.
सगाई की अनसीन तस्वीरों में शोभिता नागा चैतन्य के साथ अपने होने वाले सास ससुर संग भी पोज देती दिखीं. दोनों के चेहरों पर सगाई की खुशी देखने को मिली.
बता दें कि नागा चैतन्य की पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी. लेकिन 4 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. नागा चैतन्य अब अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.