तलाक का दर्द छिपा रहे थे चैतन्य, शोभिता ने दिया सहारा! बेटे की सगाई पर बोले नागार्जुन

9 अगस्त 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की सगाई को लेकर एक्टर के पिता नागार्जुन ने बात की है. कपल की सगाई की पहली तस्वीर शेयर करने के बाद अब सुपरस्टार ने अपनी खुशी जाहिर की है.

नागार्जुन ने कही ये बात

टाइम्स नाऊ संग बातचीत में नागार्जुन से पूछा गया कि शोभिता और चैतन्य की सगाई कैसी रही. इसपर उन्होंने कहा, 'ये बहुत अच्छा रहा. चे को फिर से खुशियां मिल गई है.'

'वो बहुत खुश है और मैं भी. उसके और हमारे परिवार के लिए बीता वक्त अच्छा नहीं रहा है. समांथा से अलग होने के बाद वो डिप्रेस हो गया था. मेरा बेटा दिखाता नहीं है, लेकिन मुझे पता था वो नाखुश है.'

'शोभिता और चे बहुत अच्छा कपल हैं. वो दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. सगाई में सिर्फ हमारे परिवार शामिल हुए थे. शोभिता के पेरेंट्स और बहन. चे की मां वहां थीं, मेरी पत्नी अमला भी. बस.'

नागार्जुन ने कहा कि शोभिता और चैतन्य शादी करेंगे, लेकिन इसमें कोई जल्दी नहीं है. सगाई इसलिए दोनों परिवारों ने जल्दी करवाई क्योंकि ये बहुत शुभ दिन था.

इस दौरान एक्टर ने समांथा प्रभु संग अपने बॉन्ड पर भी बात की कि क्या इसमें कुछ बदलाव हुआ है. नागार्जुन ने हमेशा से कहा है कि समांथा उनकी बहू नहीं बेटी की तरह है. 

उन्होंने कहा, 'हां, बिल्कुल. वो कभी बदलेगा नहीं. एक कपल के बीच क्या होता है वो एकदम अलग चीज है.' इसी के साथ नागार्जुन ने साफ कर दिया कि समांथा संग उनके अभी भी अच्छे रिश्ते हैं.

नागा चैतन्य और समांथा प्रभु ने साल 2017 में शादी की थी. 2021 में दोनों अलग हुए. दो साल पहले चैतन्य, शोभिता से मिले थे. अब वो शादी कर रहे हैं.